वारासिवनी / बालाघाट
जिले के वारासिवनी में जनपद पंचायत भवन निर्माण हेतु शनिवार को मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भूमिपूजन किया।5 करोड़ 25 लाख 67 हजार रुपये की लागत से बनने वाले इस भवन को अटल सुशासन भवन नाम दिया गया है।इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार आगामी 40 से 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पंचायत भवनों का निर्माण कर रही है। ये भवन केवल प्रशासनिक संरचनाएं नहीं होंगे, बल्कि ग्रामीणों को सुशासन एवं बेहतर सेवाएं प्रदान करने के केंद्र बनेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है।मंत्री श्री पटेल ने बताया कि प्रदेश में 106 जनपद पंचायत भवन स्वीकृत किए गए हैं, जिन्हें अटल सुशासन भवन नाम दिया गया है। इसके साथ ही प्रदेश के चार नए जिलों एवं दतिया जिले में जिला पंचायत भवनों को अटल जिला प्रशासन भवन के रूप में स्वीकृति दी गई है। वहीं, 2472 ग्राम पंचायत भवनों को अटल ग्राम सेवा सदन के रूप में मंजूरी दी गई है। भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए अब पंचायत भवन तीन मंजिला तक बनाए जाएंगे तथा इनके डिजाइन में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। वारासिवनी का जनपद पंचायत भवन 2 एकड़ क्षेत्र में बनेगा, जिसमें आधा एकड़ क्षेत्र हरित क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाए । 👉 दिसंबर 2026 तक हर गांव में होगा श्मशान घाट
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि दिसंबर 2026 तक प्रत्येक गांव में श्मशान घाट तथा वहां तक पहुंचने के लिए सीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। जहां श्मशान घाट की भूमि पर अतिक्रमण है, उसे सख्ती से हटाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में इस वर्ष 11 लाख 66 हजार प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं और वर्ष 2027 तक कोई भी पात्र व्यक्ति बिना आवास के नहीं रहेगा।
उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं के लिए प्रत्येक पंचायत में आजीविका भवन का निर्माण किया जाएगा, जिससे ग्राम पंचायतें आत्मनिर्भर बन सकें।
👉 जनप्रतिनिधियों ने रखे विचार
******************
कार्यक्रम में सांसद श्रीमती भारती पारधी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से बालाघाट जिला निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। बिना किसी भेदभाव के आवश्यकतानुसार विकास कार्य स्वीकृत किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वारासिवनी में नवीन जनपद पंचायत भवन बनने से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।
विधायक श्री विवेक विक्की पटेल ने मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप सभी मांगों को सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई है और आगे भी वारासिवनी को विकास की नई सौगातें मिलती रहेंगी।
👉 कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
***************
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सम्राट सिंह सरस्वार, पूर्व मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल, कलेक्टर श्री मृणाल मीना, पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राजा लिल्हारे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया उइके, उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा अमूले, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि अटल सुशासन भवन का निर्माण ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग क्रमांक-2 द्वारा किया जाएगा, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं वर्चुअल मीटिंग की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
0 تعليقات