Advertisement

Responsive Advertisement

सिवनी में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, मुख्य सरगना गिरफ्तार


सिवनी। जिले में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध आबकारी विभाग ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बरघाट क्षेत्र से मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आबकारी विभाग सिवनी के उत्तर वृत्त की टीम द्वारा की गई।

 वाहन से 54 बल्क लीटर विदेशी शराब जब्त
जिला आबकारी अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 11 दिसंबर 2025 को आबकारी टीम ने मेहरून रंग की मारुति वैगन-आर कार (क्रमांक MP 04 CF 6483) को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन से 06 पेटियों में कुल 72 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 54 बल्क लीटर पाई गई।

जब्त शराब में बकार्डी ब्लैक रम, मैकडॉवेल नंबर-1 रम, रॉयल स्टैग व्हिस्की, माइलस्टोन ब्लू व्हिस्की एवं ऑफिसर्स च्वाइस व्हिस्की शामिल है।

 आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया

मौके से एहसान खान, पिता शेख जमील, उम्र 32 वर्ष, निवासी अमीनगंज वार्ड क्रमांक 15, बरघाट को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) एवं 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर शराब एवं वाहन को जब्त किया गया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।

 जांच में सामने आया मुख्य सरगना

प्रकरण की विवेचना के दौरान आबकारी विभाग को शराब तस्करी के मुख्य सरगना के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। इसके आधार पर अवधेश उर्फ आशु पांडे, पिता जुगल किशोर पांडे, उम्र 40 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 08, बजरंग चौक, बरघाट को बरघाट स्थित उसकी एमपी ऑनलाइन दुकान से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा। यह कार्रवाई राज्य सरकार की उस नीति के अनुरूप है, जिसमें अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस अपनाया जा रहा है। इस दिशा में डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में लगातार सख्ती की जा रही है।

إرسال تعليق

0 تعليقات