मण्डला। राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के समाज कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा नर्मदा परिक्रमा कर रहे परिक्रमावासियों के लिए सेवा कार्य का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संत दीपक दास जी महाराज के आश्रम, संगम तट महाराजपुर में संपन्न हुआ, जहां लगभग 50 परिक्रमावासियों को कंबल एवं गर्म कपड़े वितरित किए गए तथा भोजन कराया गया।
इस अवसर पर संत दीपक दास जी महाराज का सम्मान करते हुए उन्हें लगभग 150 किलो अनाज दान स्वरूप भेंट किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष शिव तिवारी ने परिक्रमावासियों से की मुलाकात
समाज कल्याण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिव तिवारी परिवार सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने नर्मदा परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं से संवाद कर उन्हें सेवा सामग्री प्रदान की। आश्रम में परिक्रमावासियों को स्वयं भोजन परोसते हुए सेवा भावना का परिचय दिया।
आश्रम की सेवादार श्रीमती शीतल वैष्णव ने बताया कि संत दीपक दास जी महाराज के मार्गदर्शन में आश्रम में प्रतिदिन परिक्रमावासियों को निःशुल्क भोजन कराया जाता है। प्रतिदिन यहां 100 से अधिक परिक्रमावासी सेवा का लाभ ले रहे हैं।
नर्मदा परिक्रमा: आध्यात्म और विज्ञान का संगम
प्रदेश अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि वे विगत कई वर्षों से ठंड के मौसम में परिक्रमावासियों को गर्म कपड़े तथा गर्मी के दिनों में आवश्यक सामग्री वितरित करते आ रहे हैं। पिछले पांच वर्षों से उनका मंडला आना निरंतर बना हुआ है।
उन्होंने मां नर्मदा के धार्मिक, आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नर्मदा को केवल आस्था से ही नहीं, बल्कि जलधाराओं और प्राकृतिक विज्ञान की जीवंत पाठशाला के रूप में भी समझा जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि पूरे नर्मदा क्षेत्र में तीन स्थान ऐसे हैं जहां मां नर्मदा उत्तरवाहिनी हैं—
तिलकवाड़ा (गुजरात)
मंडला (मध्यप्रदेश)
ओंकारेश्वर के पास, जो वर्तमान में बांध के कारण डूब क्षेत्र में आ चुका है।
शास्त्रों के अनुसार, जो श्रद्धालु संपूर्ण नर्मदा परिक्रमा करने में असमर्थ हैं, वे उत्तरवाहिनी नर्मदा परिक्रमा कर समान पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह परिक्रमा केवल चैत्र मास में ही की जाती है।
धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता
कार्यक्रम से पूर्व पत्रकार परिषद मंडला द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने उनका अभिनंदन किया। इसके पश्चात उपनगर महाराजपुर स्थित नर्मदा परिक्रमा आश्रय स्थल, जिसका संचालन अधिवक्ता धनश्याम बर्मन कर रहे हैं, वहां भी स्वागत किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष ने
तिंदनी-गाजीपुर स्थित काशी विश्वनाथ वैदिक गुरुकुल आश्रम में बच्चों को ऊनी वस्त्र व फल वितरित किए
गौशाला का भ्रमण किया
सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती उमा यादव के निवास पर आयोजित अखंड रामायण पाठ में सहभागिता की
विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर परिक्रमावासियों से आशीर्वाद लिया
समाज कल्याण प्रकोष्ठ की सराहनीय भूमिका
इस अवसर पर परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रत्नेश दुबे ने कहा कि समाज कल्याण प्रकोष्ठ सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ गरीब एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। यह आयोजन प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व एवं सहयोग से सफल हो पाया।
सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुधीर कांसकार ने उपस्थित जनों को त्रिवेणी संगम का भ्रमण कराते हुए उसके महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे
नीरज अग्रवाल, रत्नेश दुबे, दीपक कछवाहा, कैलाश डेहरिया, श्रीमती उमा यादव, श्रीमती सीता परतेती, मनीष तिवारी, किशोरी लाल साहू, किशोर रजक, सुधीर कांसकार, विजय अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, रोहित बघेल सहित पत्रकार परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें