कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री मनोज लारोकर के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण को लेकर लगातार गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
इसी क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत दिनांक 29 दिसंबर 2025 को बरघाट परियोजना अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं को बरघाट थाना का भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को सुरक्षा, कानून और पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देना था।
कार्यक्रम के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री ललित गठरे ने थाना की कार्यप्रणाली समझाई और साइबर अपराध से जुड़ी घटनाओं के उदाहरण देकर सुरक्षा संबंधी जरूरी जानकारी दी। थाना प्रभारी श्री मोहनीश बैंस ने बताया कि किसी भी परेशानी में महिलाएं बिना डर के पुलिस से सहायता ले सकती हैं।
सब इंस्पेक्टर श्रीमती नीलू उईके ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि महिलाओं से जुड़े मामलों में पुलिस द्वारा त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की जाती है, इसलिए किसी भी अपराध को सहन न करें और तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।
इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक सुश्री ईशा बाल्मिक ने वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जाने वाली सेवाओं और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में शामिल महिलाओं और बालिकाओं ने कहा कि थाना भ्रमण से उन्हें पुलिस के प्रति भरोसा और आत्मविश्वास मिला है। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की सेंटर एडमिन श्रीमती नारायणी सक्सेना, केस वर्कर श्रीमती सोनल सक्सेना, सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं तथा बड़ी संख्या में महिलाएं और किशोरी बालिकाएं उपस्थित रहीं।
यह आयोजन महिला एवं बाल विकास संचालनालय, मध्य प्रदेश के मार्गदर्शन में महिलाओं की सुरक्षा और जागरूकता की दिशा में एक सराहनीय पहल रहा।
हर बड़ी खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फॉलो करें
FOLLOW
0 टिप्पणियाँ