Advertisement

Responsive Advertisement

पिकअप वाहन से छात्रों का परिवहन पड़ा महंगा, नेवरवाही हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य पर गिरी गाज।

बालाघाट |
ओलम्पियाड परीक्षा के दौरान छात्रों को क्षमता से अधिक पिकअप वाहन में परीक्षा केंद्र तक ले जाने के मामले में शासकीय हाईस्कूल नेवरवाही के प्रभारी प्राचार्य श्री डालचंद राहंगडाले पर विभागीय कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई 18 नवंबर 2025 को आयोजित ओलम्पियाड परीक्षा से जुड़े मामले में की गई, जिसे लेकर समाचार पत्रों में तथ्य प्रकाशित हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 नवंबर को ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लांजी में किया गया था। इस परीक्षा में शासकीय हाईस्कूल नेवरवाही से कुल 42 छात्र-छात्राओं को शामिल होना था। परीक्षा केंद्र की दूरी लगभग 17 किलोमीटर थी। इनमें से 27 छात्रों के पालकों द्वारा अपने बच्चों को स्वयं परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने एवं वापस लाने की सहमति दी गई थी।

शेष 15 छात्रों के परिवहन हेतु दो मार्शल गाड़ियां निर्धारित की गई थीं, जिनके लिए शिक्षक श्री राजीव कुमार गुरदे को वाहन प्रभारी नियुक्त किया गया था। लेकिन निर्धारित तिथि को वाहन उपलब्ध न हो पाने पर वाहन मालिक द्वारा तकनीकी खराबी की जानकारी दी गई।

इसके बाद परीक्षा केंद्र पर समय से  की उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पालकों की सहमति से पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 50 जेड ई 8430 की व्यवस्था की गई, जिससे छात्रों को परीक्षा केंद्र तक ले जाया गया एवं सुरक्षित वापस लाया गया।

हालांकि, जांच में यह निष्कर्ष निकाला गया कि छात्रों को पिकअप वाहन में ले जाना उनके भविष्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को दर्शाता है। इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। उनके द्वारा प्रस्तुत जवाब का परीक्षण करने के उपरांत उन्हें प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया।
फलस्वरूप, श्री डालचंद राहंगडाले, माध्यमिक शिक्षक एवं प्रभारी प्राचार्य, शासकीय हाईस्कूल नेवरवाही (संकुल शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लांजी, विकासखंड लांजी) की एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है।
       प्रताप गेडाम - जिला क्राइम रिपोर्टर
              अभयवाणी न्यूज




إرسال تعليق

0 تعليقات