Advertisement

Responsive Advertisement

बालाघाट में रेत माफिया पर शिकंजा, अवैध खनन करते ट्रैक्टर जब्त ।

बालाघाट
कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देश पर जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। 
इसी क्रम में आज 21 दिसंबर को बालाघाट तहसील अंतर्गत ग्राम धनसुवा (ओदा टोला) में रेत का अवैध खनन कर परिवहन के लिए भरते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया।
उपसंचालक खनिज सुश्री फरहत जहां ने जानकारी देते हुए बताया कि खनिज विभाग एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम धनसुवा में छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान मौके पर रेत के अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर को जब्त किया गया। 
जांच में वाहन चालक दीपेश, पिता दीपक लोधी, निवासी ग्राम धनसुवा, थाना भरवेली को अवैध खनन करते हुए पाया गया।
जब्त ट्रैक्टर को थाना भरवेली की अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है। इस मामले में वाहन मालिक एवं चालक के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम, 2022 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई हेतु प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में रेत सहित अन्य खनिजों के अवैध खनन और परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की ।
         प्रताप गेडाम - जिला क्राइम रिपोर्टर

إرسال تعليق

0 تعليقات