उदयपुरा के रमाकांत बने अभाविप के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य

 


ग्वालियर डबरा में होने वाले तीन दिवसीय 58 वें प्रांत अधिवेशन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई उदयपुरा से रमाकांत सिंह चौहान को प्रांत कार्यकारणी सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। वे जिले में सक्रिय एवं दबंग छात्र नेता के रूप स्थापित है। रमाकांत सिंह चौहान पूर्व में नगर सहमंत्री, नगर मंत्री जैसे दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। वर्तमान में बरेली भाग के भाग संयोजक थे। उनकी सक्रियता देखते हुए संगठन ने उन्हें यह ज़िम्मेदारी सौंपी।चौहान संघ के करीबियों में गिने जाते हैं। तथा संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं उदयपुरा नगर से रमाकांत सिंह चौहान को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर कार्यकर्ता एवं लोगों में उत्साह एवं खुशी का माहुल है। उनके निर्वाचित होने पर नगर एवं क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया व बधाईया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।



हर बड़ी खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फॉलो करें

FOLLOW

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ