Top News

धान उपार्जन समिति की बैठक में कलेक्टर ने की खरीदी की समीक्षा, अन्य राज्यों से धान मंगाने पर रोक ।

बालाघाट
कलेक्टर श्री मृणाल मीना की अध्यक्षता में 16 दिसंबर को जिला उपार्जन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समर्थन मूल्य पर की जा रही धान खरीदी की विस्तृत समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी आदेश तक जिले में अन्य राज्यों से व्यापारियों एवं मिलर्स द्वारा धान नहीं मंगाई जाएगी। यदि किसी व्यापारी या मिलर को अन्य राज्य से धान मंगाना आवश्यक हो, तो उन्हें नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी को धान के उपयोग से संबंधित पूर्व जानकारी देना अनिवार्य होगा। बिना सूचना के अन्य राज्य से धान मंगाए जाने पर संबंधित व्यापारी एवं मिलर्स के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी तथा धान को उपार्जन समाप्ति तक सील कर दिया जाएगा।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अब तक जिन व्यापारियों एवं मिलर्स द्वारा अन्य राज्यों से धान मंगाई गई है, उसकी सघन जांच कर दस्तावेजों का परीक्षण किया जाए। साथ ही मंडी अधिकारियों को सभी चेक पोस्टों पर कड़ी निगरानी रखने और चेक पोस्ट से गुजरने वाली धान की जानकारी व्यापारियों के नाम सहित जिला कंट्रोल रूम को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
किसानों को शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को कुल परिवहन की गई मात्रा के विरुद्ध शत-प्रतिशत स्वीकृति पत्रक जारी करने के निर्देश दिए गए। वहीं लालबर्रा विकासखंड में गोदाम स्तरीय केंद्रों से धान का परिवहन कम पाए जाने पर उसे बढ़ाने के भी निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए।
         प्रताप गेडाम - जिला क्राइम रिपोर्टर
              अभयवाणी न्यूज
                बालाघाट

Post a Comment

أحدث أقدم