Top News

महिलाओं के सम्मान के खिलाफ बयान पर भड़की महिला कांग्रेस, मंत्री विजय शाह के निवास का किया घेराव



भोपाल।
मोहन यादव सरकार के कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में आज राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रीना बौरासी सेतिया जी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंत्री विजय शाह के निवास का घेराव कर विरोध दर्ज कराया।

महिला कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मंत्री विजय शाह द्वारा लाडली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं को लेकर दिया गया बयान न केवल असंवेदनशील है, बल्कि महिलाओं की गरिमा और सम्मान पर सीधा हमला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की योजनाओं को राजनीतिक दबाव और धमकी का माध्यम बनाना लोकतंत्र और महिला सशक्तिकरण की भावना के विपरीत है।

प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मंत्री विजय शाह से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और पद से इस्तीफा देने की मांग की। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति भी बनी। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की नोक-झोंक की खबर भी सामने आई।

प्रदेश अध्यक्ष रीना बौरासी सेतिया ने कहा कि, “महिलाओं को योजना के नाम पर डराना और उनकी सहभागिता को शर्तों से जोड़ना घोर निंदनीय है। महिला कांग्रेस इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को प्रदेशव्यापी रूप दिया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने