Top News

Armed Forces Flag Week: रायसेन में शुरू हुआ झंडा सप्ताह, सैनिक कल्याण फंड के लिए दान संग्रह


रायसेन: 
“क्या आप जानते हैं? देश की रक्षा में जान न्यौछावर करने वाले हमारे वीर जवानों के परिवारों की मदद सिर्फ एक छोटा-सा ध्वज लगवाकर भी की जा सकती है! रायसेन में सशस्त्र सेना झंडा सप्ताह चल रहा है और आज कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा सहित जिला अधिकारियों को सैनिक कल्याण बोर्ड ने ध्वज लगाकर स्वैच्छिक दान राशि एकत्र की। ये वही निधि है जिससे उन परिवारों को सहारा मिलता है जिनके अपने देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए—विधवाओं की मदद, दिव्यांग सैनिकों का उपचार, बच्चों की पढ़ाई और पुनर्वास… सब इसी फंड से होता है। कलेक्टर ने आम जनता से भी अपील की है कि इस झंडा दिवस निधि में आगे बढ़कर सहयोग करें, क्योंकि यह सिर्फ दान नहीं—हमारे सैनिकों के त्याग को नमन् करने का तरीका है। 

दान आप चैक या बैंक ड्राफ्ट से ‘‘जिला सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि‘‘ भोपाल के नाम कर सकते हैं, या फिर कलेक्टर कार्यालय रायसेन में स्थित CCB बैंक की ब्रांच के खाते 165003040798 | IFSC – CBINOMPDCAY में जमा करा सकते हैं। 




Post a Comment

أحدث أقدم