Top News

16 से 23 दिसंबर तक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन



सांसद खेल महोत्सव-2025

16 से 23 दिसंबर तक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

बालाघाट।
खेलो इंडिया–फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती भारती पारधी की पहल पर सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 16 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025 तक विभिन्न खेलों के माध्यम से संपन्न होगा।

सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत फुटबॉल, वॉलीबॉल, शतरंज, कुश्ती, हॉकी, बैडमिंटन, कबड्डी, कराते, एथलेटिक्स (100, 200, 1500 मीटर दौड़, शॉटपुट) एवं रस्साकशी (टग ऑफ वॉर) जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

कार्यक्रम के अनुसार फुटबॉल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं 16 एवं 17 दिसंबर को क्रमशः मुलना स्टेडियम फुटबॉल मैदान एवं पुलिस लाइन वॉलीबॉल मैदान, बालाघाट में होंगी। शतरंज प्रतियोगिता 16 दिसंबर को मुलना स्टेडियम कराते हॉल में आयोजित की जाएगी।
वहीं कुश्ती प्रतियोगिता 17 दिसंबर को मिनी स्टेडियम बरघाट, जिला सिवनी में संपन्न होगी।

इसके अलावा हॉकी, बैडमिंटन एवं कबड्डी प्रतियोगिताएं 22 एवं 23 दिसंबर को मुलना स्टेडियम परिसर, बालाघाट में आयोजित होंगी। कराते प्रतियोगिता 22 दिसंबर को तथा दौड़ एवं रस्साकशी प्रतियोगिताएं 23 दिसंबर को मुलना स्टेडियम परिसर में संपन्न कराई जाएंगी।

इस खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल भावना का विकास, खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना तथा स्वस्थ और सशक्त भारत की दिशा में कदम बढ़ाना है। आयोजन में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की सहभागिता अपेक्षित है।


Post a Comment

और नया पुराने