Top News

सिवनी परिवहन विभाग की कार्रवाई : 67 वाहनों की जांच, 1.23 लाख की वसूली



सिवनी / कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में 04 से 11 दिसंबर 2025 तक अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय सिवनी द्वारा अभियान चलाया गया। इस दौरान 67 वाहनों की जांच की गई और 23 वाहनों से कुल 1,23,500 रुपये का समन शुल्क/जुर्माना वसूला गया।

इसी क्रम में वाहन एमपी19 टी 3263 बिना बीमा संचालन पर 3,000 रुपये समन शुल्क, एमएच31 सीबी 7466 ओवरलोड मिलने पर 10,000 रुपये जुर्माना, एमपी22 एए 3622 व एमपी49 एए 1514 नियम विपरीत संचालन पर 6,000 रुपये जुर्माना, एमपी20 एचए 0345 : बीमा व फिटनेस न होने पर 6,000 रुपये, बिना पंजीयन ट्रैक्टर संचालन पर 3,000 रुपये दंड एवं अन्य 18 वाहनों से 95,500 रुपये वसूले गए।
परिवहन अधिकारी द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जांच अभियान जारी रहेगा। साथ ही लोगों से अपने वाहनों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगाने की अपील की गई है। 

Post a Comment

और नया पुराने