सिलवानी: अवैध शराब के विरुद्ध चल रहे विशेष अभियान के तहत सिलवानी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे और एसडीओपी सिलवानी अनिल मौर्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिलवानी पूनम सविता और जैथारी चौकी प्रभारी उनि सुनील भदौरिया ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 06 पेटी, कुल 300 क्वार्टर देशी मसाला मदिरा जब्त की। जब्त की गई शराब का अनुमानित बाजार मूल्य 35,000 रुपये बताया गया है।
लगातार दबिश, तस्करों में हड़कंप
सिलवानी थाना पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। जैथारी क्षेत्र में अवैध शराब की गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। ग्रामीण इलाकों में ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस टीम गांवों में पैदल भ्रमण और सघन निगरानी कर रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति बाहर से शराब लाकर बिक्री न कर सके।
मुखबिर की सूचना पर पापड़ा गांव में कार्रवाई
06 दिसंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पापड़ा में महरसिंह पिता भैयालाल आदिवासी अपने खेत पर बने घर से अवैध शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और जैथारी चौकी प्रभारी की अगुवाई में घेराबंदी कर मौके पर रेड की गई।
दबिश के दौरान एक व्यक्ति को मौके से पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में अपना नाम महरसिंह पिता भैयालाल आदिवासी (उम्र 55 वर्ष, निवासी पापड़ा) बताया। उसके कब्जे से 06 पेटियाँ बरामद हुईं, जिनमें कुल 300 क्वार्टर देशी मसाला मदिरा भरी हुई थी।
शराब की अनुमानित कीमत 35,000 रुपये आंकी गई है। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर उसके विरुद्ध अप.क्र. 439/25 दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू की गई है।
गिरफ्तार आरोपी
महरसिंह पिता भैयालाल आदिवासी, उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम पापड़ा
जब्त सामग्री
06 पेटी कुल 300 क्वार्टर देशी मसाला मदिरा
कुल कीमत: लगभग 35,000 रुपये
कार्रवाई में शामिल दल
निरीक्षक पूनम सविता, उनि सुनील भदौरिया, सउनि परशराम, प्र.आर. नरेन्द्र रघुवंशी, आर. विनय, प्र.आर. राजेश गौतम, प्र.आर. अशोक पाठक, आर. रामनरेश, आर. आकाश दुबे, आर. विक्रम और सैनिक महेन्द्र रघुवंशी
सिलवानी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के व्यापार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों को नशा-मुक्त बनाने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।

إرسال تعليق