120वाँ साप्ताहिक सुंदरकांड पाठ सफलतापूर्वक संपन्न

आज सिद्धपीठ श्री ज्वाला देवी मंदिर, परतापुर रोड, भैरोगंज, सिवनी में आयोजित 120वाँ साप्ताहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा पाठ अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर भक्तिरस में सराबोर रहा। श्रीराम नाम, हनुमान जी की महिमा और सुंदरकांड के भावपूर्ण पाठ से वातावरण पूर्णतः दिव्य एवं सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत हो गया। श्रद्धालुओं ने पूरे मनोयोग, आस्था और अनुशासन के साथ पाठ में सहभागिता की।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने माता ज्वाला देवी एवं प्रभु श्रीराम से अपने परिवार, समाज और राष्ट्र की सुख-समृद्धि, शांति और मंगलकामना की प्रार्थना की। पाठ के पश्चात प्रसाद वितरण भी श्रद्धा भाव से किया गया।

इस सफल आयोजन में मंदिर समिति, आयोजकों, पाठकों एवं सभी भक्तजनों का सहयोग सराहनीय रहा। सभी के सामूहिक प्रयास से यह आध्यात्मिक आयोजन निरंतरता के साथ अपने 120वें चरण तक पहुँचा, जो अपने आप में एक प्रेरणादायक उपलब्धि है।

हर बड़ी खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फॉलो करें

FOLLOW

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ