विभागीय कार्य योजना 2025–26 के अंतर्गत आज बालाघाट जिले के डोंगरमाली क्षेत्र में विद्युत अधोसंरचना को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई। वारासिवनी संभाग अंतर्गत वितरण केंद्र डोंगरमाली के 33/11 केवी उपकेंद्र में 5 एमवीए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर को बढ़ाकर 10 एमवीए किया गया। यह बालाघाट जिले का प्रथम 10 एमवीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर है।
यह कार्य अधीक्षण अभियंता बालाघाट श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ट्रांसफार्मर का उद्घाटन विधायक श्री विवेक विक्की पटेल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में कार्यपालन अभियंता श्री बी.एल. भैना, कार्यपालन अभियंता एसटीसी-एसटीएम बालाघाट श्री चंद्रहास चंद्राकर, सहायक अभियंता वारासिवनी श्री राहुल तुरकर, सहायक अभियंता श्री शैलेश पटले, सहायक अभियंता कटंगी श्री राजीव रंजन, कनिष्ठ अभियंता डोंगरमाली श्री मनोज ठाकरे, ‘अ’ श्रेणी विद्युत ठेकेदार श्री जितेंद्र राणा सहित विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस क्षमता वृद्धि से डोंगरमाली क्षेत्र के लगभग 32 ग्रामों के 15,305 उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाली, स्थिर और निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी। उद्घाटन अवसर पर उपस्थित 50 से 60 विद्युत उपभोक्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग के प्रति आभार जताया।
यह कार्य विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि कलेक्टर श्री मृणाल मीना की जनसुनवाई में डोंगरमाली क्षेत्र से लगातार विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। अब ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के बाद इन समस्याओं का स्थायी समाधान हो गया है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने विद्युत विभाग की तत्परता, प्रतिबद्धता और जनहितकारी कार्यों की सराहना की।
0 تعليقات