Top News

धान उपार्जन केन्द्रो पर CCTV से होगी खरीदी प्रक्रिया की निगरानी ।

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए उपार्जन समिति की बैठक सम्पन्न
*******************************
कलेक्टर मृणाल मीना ने दिए सख्त निर्देश — खरीदी केन्द्रों पर CCTV कैमरे से निगरानी, गुणवत्तायुक्त बारदाने की आपूर्ति और मिलिंग अनुबंध समय पर करने पर जोर

-------------------------------------------------------------
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी को लेकर जिला उपार्जन समिति की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्टर श्री मृणाल मीना की अध्यक्षता में 4 नवम्बर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित होने वाले सभी उपार्जन केन्द्रों की व्यवस्था, बारदाना आपूर्ति, तौल प्रक्रिया, मिलिंग अनुबंध और किसानों की सुविधा से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि शासन की मंशा है कि किसानों को उनके परिश्रम का पूरा मूल्य समय पर मिले और खरीदी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो। इसके लिए प्रत्येक केंद्र पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी उपार्जन केन्द्रों पर CCTV कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं, ताकि खरीदी प्रक्रिया की प्रत्यक्ष निगरानी की जा सके और किसी भी स्तर पर गड़बड़ी या अनियमितता की संभावना न रहे।

👉    खरीदी केन्द्रों की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान
-------------------------------------------------------------
कलेक्टर मीना ने कहा कि धान खरीदी केन्द्रों पर किसानों के बैठने, पीने के पानी, छाया, तौल और बारदाना वितरण की व्यवस्थाएं संतोषजनक होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि खरीदी केन्द्र से ही बारदानों की जांच कर गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए, जिससे किसानों को फटे-पुराने या कमजोर बारदाने न मिलें। इसके साथ ही किसानों को बारदाने समय पर उपलब्ध कराना प्राथमिकता में रखा जाए।

धरम कांटों का सत्यापन और सटीक तौल सुनिश्चित करें
उन्होंने कहा कि तौल के लिए उपयोग किए जाने वाले धरम कांटों का सत्यापन कार्य पूर्व में ही पूरा कर लिया जाए, ताकि खरीदी के दौरान किसी विवाद या शिकायत की स्थिति न बने। सभी केंद्रों के कांटे शुद्धता प्रमाणपत्र सहित कार्यशील स्थिति में रहें।

   👉      मिलर्स से समय पर अनुबंध और मिलिंग प्रक्रिया पारदर्शी हो
-------------------------------------------------------
कलेक्टर मीना ने बैठक में कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान की मिलिंग के लिए मिलर्स से अनुबंध शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि धान का भंडारण अधिक समय तक केंद्रों पर न रुके। उन्होंने स्पष्ट किया कि मिलर्स की जिम्मेदारी तय की जाए और मिलिंग प्रक्रिया की सतत निगरानी भी की जाए।

 👉       कोदों-कुटकी के पंजीयन पर हुई समीक्षा
---------------------------------------------------------
बैठक के दौरान कोदों-कुटकी पंजीयन की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर मीना ने निर्देश दिए कि बैहर, बिरसा और परसवाड़ा क्षेत्र में आयोजित होने वाले मंडई-मेलों में विशेष शिविर लगाकर किसानों का पंजीयन कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक पात्र किसान योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

किसानों को रबी फसलों के लिए प्रेरित करने के निर्देश
कलेक्टर मीना ने कहा कि खरीफ के बाद किसानों को रबी सीजन में सरसों और अलसी जैसी फसलों की खेती के लिए प्रेरित किया जाए। इससे न केवल खेती में विविधता बढ़ेगी बल्कि किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। कृषि विभाग को निर्देशित किया गया कि वह किसानों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें रबी फसलों के बीज, तकनीकी जानकारी और प्रशिक्षण उपलब्ध कराए।

    👉         विभागीय समन्वय पर बल
*********************************
कलेक्टर मीना ने सभी संबंधित विभागों — कृषि, सहकारिता, विपणन, नागरिक आपूर्ति, खाद्य एवं नापतौल विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खरीदी सीजन के दौरान किसी प्रकार की शिथिलता या अनियमितता पाई गई तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।

    👉           उपस्थिति
--------------------------------------------
बैठक में जिला विपणन अधिकारी, जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक, उपार्जन एजेंसियों के प्रतिनिधि, मिलर्स संघ के पदाधिकारी, नापतौल विभाग के अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

      👉             मुख्य बिंदु 
------------------------------------------------
सभी धान खरीदी केन्द्रों पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे।
बारदानों की गुणवत्ता की जांच कर समय पर वितरण किया जाएगा।

धरम कांटों का सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए।
मिलर्स से मिलिंग अनुबंध शीघ्र किया जाएगा।

बैहर, बिरसा, परसवाड़ा क्षेत्रों में कोदों-कुटकी पंजीयन शिविर लगेंगे।
 

रबी सीजन में सरसों और अलसी की खेती के लिए किसानों को प्रेरित किया जाएगा।
أحدث أقدم