Top News

ग्राम पंचायत पिंडकेपार ( खैरलांजी ) - सरपंच प्रतिनिधि बोले - दुध का दुध पानी का पानी हो जायेगा ।

खैरलांजी
ग्राम पंचायत पिण्डकेपार में जनता की मनसा अनुसार हो रहे विकास कार्य


बालाघाट। जनपद पंचायत खैरलांजी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पिण्डकेपार में हाल के वर्षों में उल्लेखनीय विकास कार्य किए गए हैं। ग्रामीणों की मनसा के अनुसार पंचायत में पारदर्शी और जनहितकारी योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।

सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में हाई मास्क लाइट, नाली निर्माण, सीसी रोड, सभा मंच निर्माण और कैमरा स्थापना जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए गए हैं। इन सभी कार्यों से ग्राम में स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा के स्तर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा कि पंचायत की ओर से किए गए नाली निर्माण कार्य पर एक लाख ब्यासी हजार रुपये की राशि खर्च की गई है। मूल्यांकन के बाद भी कुछ लोगों द्वारा शिकायतें की गईं, किन्तु सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि शिकायतें निराधार हैं। 
उन्होंने कहा —
“हमने पूर्ण ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जनता की इच्छानुसार कार्य किया है। जांच से हमें कोई डर नहीं है। हमने जनता के विश्वास को ध्यान में रखते हुए सभी कार्य गुणवत्ता के साथ पूरे किए हैं। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।”

सरपंच महोदया ने भी बताया कि ग्राम पंचायत में हर निर्णय जनता की सहमति और आवश्यकता को ध्यान में रखकर लिया जाता है।
उन्होंने कहा —
“हम जनता के साथ मिलकर जनहित के कार्य कर रहे हैं। हर वर्ग की सहभागिता से पंचायत में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। हमें किसी भी जांच से परहेज़ नहीं है क्योंकि हमारा काम साफ़ और नीयत ईमानदार है।”

ग्रामीणों का भी कहना है कि पंचायत के विकास कार्यों से गांव का स्वरूप बदला है। महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने बताया कि अब गांव की सड़कों पर सीसी रोड बन चुके हैं, रात में हाई मास्क लाइट से रोशनी रहती है, नालियों के निर्माण से गंदगी और मच्छरों की समस्या खत्म हो रही है।

ग्रामवासियों ने सरपंच और उनके प्रतिनिधि के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पंचायत में विकास की गति पहले से कहीं अधिक तेज हुई है और पारदर्शिता से जनहित के कार्य लगातार प्रगति पर हैं।

 मुख्य बिंदु 
**********

ग्राम पंचायत पिण्डकेपार में हाई मास्क, नाली, सीसी रोड, सभा मंच, कैमरा स्थापना जैसे कार्य पूरे।
नाली निर्माण कार्य पर ₹1.82 लाख की राशि खर्च।

शिकायत के बावजूद सरपंच प्रतिनिधि ने कहा — “हमें जांच से कोई डर नहीं, सब कार्य ईमानदारी से किए गए हैं।”

जनता और पंचायत में आपसी सहयोग से ग्राम का विकास निरंतर जारी।
जिला ब्युरो - प्रहलाद गजभिये✍️

जिला क्राइम रिपोर्टर - प्रताप गेडाम✍️


أحدث أقدم