सिवनी / भारत_निर्वाचन_आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय सिवनी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के सुविधाजनक रूप से संपादन एवं आम नागरिकों, बीएलओ की सहायता के लिए कॉल सेंटर 1950 शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं।
जारी आदेशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिवनी द्वारा कॉल सेंटर स्थापित कर 03 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई जिसमें क्रमश: कम्प्यूटर ऑपरेटर जिला चिकित्सालय सिवनी श्री धीरज पाल मो.नं. 7987156622 की प्रातः 09 बजे से 01 बजे तक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर श्रीमती दिक्षा शर्मा चिकित्सालय गोपालगंज, मो.नं. 9827676060 की दोपहर 01 बजे से 05 बजे तक तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर चिकित्सालय गोपालगंज श्री सचिन चौरसिया, मो.नं. 9303768154 की ड्यूटी शाम 05 बजे से रात 10 बजे तक लगाई गई है। कॉल सेंटर के कर्मचारी प्रतिदिन कॉल सेंटर में प्राप्त कॉल और जानकारी का रजिस्टर संधारित करेंगा !
إرسال تعليق