सोशल मीडिया पर सोच-समझकर करें पोस्ट : पुलिस कमिश्नर का सख्त आदेश

सोशल मीडिया पर सोच-समझकर करें पोस्ट : पुलिस कमिश्नर का सख्त आदेश
File copy



भोपाल, संवाददाता


पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फॉलोअर्स को सतर्क करते हुए सोमवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट या उस पर की गई प्रतिक्रिया शहर के सामुदायिक सद्भाव और शांति व्यवस्था के लिए प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न कर सकती है।




कमिश्नर ने बताया कि मीडिया एवं जनसामान्य से उनके संज्ञान में यह बात आई है कि सोशल मीडिया में असामाजिक तत्वों के कई समूह, दो समुदायों के बीच सद्भाव एवं भाईचारे को तोड़ने और वैमनस्यता फैलाने की नीयत से तरह-तरह के आपत्तिजनक संदेश, चित्र एवं वीडियो साझा कर रहे हैं।




ऐसी गतिविधियों से शहर में तनाव और अशांति का माहौल बन सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या अश्लील कमेंट्स करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



कमिश्नर ने यह भी कहा कि इस संबंध में गाइडलाइन के साथ प्रतिवंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं और जो भी इस आदेश का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। यह आदेश आगामी एक माह तक प्रभावी रहेगा।


हर बड़ी खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फॉलो करें

FOLLOW

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ