Silwani: सिलवानी थाना पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए 2.500 किलो अवैध मादक पदार्थ (गांजा) सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पंकज पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपूसे तथा एसडीओपी सिलवानी श्री अनिल मौर्य के मार्गदर्शन में की गई। प्राप्त जानकारी अनुसार 23 नवंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि जुनिया घाटी चौका जोड़ के पास दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से अवैध गांजा बेचने आ रहे हैं। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी, जहां से राधेश्याम आदिवासी पिता रामदयाल आदिवासी उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम पोनिया तथा वीर सिंह पिता नारायण सिंह मीणा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम रमपुरा थाना ग्यारसपुर जिला विदिशा को पकड़ा गया। दोनों एक सीटी-100 मोटरसाइकिल से एक काला बैग लिए हुए थे, जिसकी तलाशी में 2.500 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 25,000 रुपये आंकी गई है, वहीं मोटरसाइकिल की कीमत भी 25,000 रुपये है। कुल 50,000 रुपये का माल जप्त किया गया। आरोपियों के कृत्य को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाते हुए थाना सिलवानी में अपराध क्रमांक 420/25 पंजीबद्ध किया गया एवं दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में मुख्य भूमिका उप निरीक्षक अभिषेक खरे, सहायक उप निरीक्षक भोजपाल शर्मा, प्रधान आरक्षक राजेश गौतम, प्रशांत लौवंशी, अरुणकांत शर्मा, आरक्षक अरविंद, सोहरत,आकाश दुबे एवं सैनिक सियाराम की रही।
