खनिज विभाग की अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई
01 हाईवा, 01 जेसीबी सहित 08 ट्रैक्टर जब्त — सात प्रकरणों में की गई जब्ती कार्रवाई ।
कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देशन में खनिज विभाग ने की सख्त कार्यवाही ।
जिले में खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर रोकथाम के लिए लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशन एवं उपसंचालक खनिज सुश्री फरहत जहां के मार्गदर्शन में विभाग की टीम ने 04 नवंबर से 12 नवंबर तक की अवधि में विभिन्न क्षेत्रों में छापामार कार्यवाही करते हुए कुल सात प्रकरणों में 10 वाहनों को जब्त किया है।
इनमें 01 हाईवा, 01 जेसीबी मशीन और 08 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां शामिल हैं, जो बिना अनुमति अवैध रूप से खनिज सामग्री का परिवहन एवं उत्खनन कर रहे थे।
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई ।
उपसंचालक खनिज सुश्री फरहत जहां ने जानकारी दी कि विभाग की सक्रिय निगरानी टीमों ने जिले के विभिन्न अंचलों में कार्रवाई करते हुए निम्नानुसार वाहन जब्त किए —
किरनापुर के ग्राम खोडसिवनी से 02 ट्रैक्टर — क्रमांक एमपी-50-ए-5128 एवं एमपी-50-एए-0573,
बालाघाट के ग्राम गायखुरी से 02 ट्रैक्टर — क्रमांक एमपी-50-एए-5226 एवं एमपी-50-एए-2129,
वारासिवनी के ग्राम अमई से 04 ट्रैक्टर — क्रमांक एमएच-40-एल-7408, एमएच-35-एजे-7399, एमपी-21-जेडए-9226, बीजेवायएसडी-2739451, तथा 01 जेसीबी मशीन एमपी-22-जेडजी-2366,
बिरसा क्षेत्र के ग्राम भिमजोरी से 01 हाईवा वाहन एमपी-22-जेडजी-2232 को जब्त किया गया है।
सभी जब्त वाहनों को संबंधित थानों में जमा कर आगे की विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
********************
उपसंचालक सुश्री फरहत जहां ने बताया कि ग्राम गायखुरी के समीप वैनगंगा नदी में अवैध रेत उत्खनन की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इस पर विभाग की टीम ने 12 नवंबर को त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाया।
मौके पर पाया गया कि नदी तक पहुंचने के लिए जेसीबी मशीन से रास्ता तैयार कर ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत भरने की कोशिश की जा रही थी। विभागीय दल ने मौके पर पहुंचकर तुरंत वाहनों को जब्त कर दिया और संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ की।
👉 लगातार निगरानी व सख्त चेतावनी
**************************
सुश्री फरहत जहां ने बताया कि जिले में खनिज संपदा की सुरक्षा के लिए विभाग की विशेष टीमें लगातार प्रातःकालीन एवं रात्रिकालीन गश्त कर रही हैं। जिले के सीमावर्ती इलाकों में भी सतर्कता बढ़ाई गई है ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर तत्काल रोक लगाई जा सके।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि —👇
“अवैध उत्खनन, परिवहन या भंडारण में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
खनिज संपदा जनता की धरोहर है, और इसके संरक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
👉 प्रशासन की सख्त नीति
***********************
कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और ऐसी गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा न जाए।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का दोहन पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है, इसलिए इस पर रोक लगाना अत्यंत आवश्यक है।
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं पर अवैध उत्खनन या रेत परिवहन की जानकारी मिले तो तत्काल इसकी सूचना खनिज विभाग या स्थानीय प्रशासन को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
जिला क्राइम रिपोर्टर - प्रताप गेडाम