ग्राम सुकतरा में अवैध शराब बिक्री पर प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
सिवनी, ग्राम सूकतरा तहसील कुरई में अवैध शराब विक्रय की सूचना पर आज प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई। ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री प्रशांत उईके के मार्गदर्शन में की गई।
सूचना के अनुसार ग्राम के संजय पिता अधिकार सिंह की दुकान पर अवैध रूप से शराब बिक्री की जा रही थी। इस पर थाना प्रभारी कुरई एवं तहसीलदार राजस्व की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान से अवैध शराब जब्त की। आगे की कार्रवाई संबंधित प्रावधानों के तहत की जा रही है।,

