Type Here to Get Search Results !

विजयादशमी पर्व पर पुलिस लाइन बालाघाट मे हुआ भव्य शस्त्र पूजन

  *

बालाघाट /धार्मिक एवं सास्कृतिक आस्था के प्रतिक विजयादशमी पर्व पुलिस लाइन बालाघाट मे शस्त्र पूजन कार्यक्रम का  आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथी के रुप मे सांसद श्रीमती भारती पारधी , मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की सदस्य श्रीमती मौसम बिसेन, जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिह सरसवार , पूर्व मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे पुलिस  महानिरीक्षक बालाघाट रेंज संजय कुमार, उप महानिरीक्षक - श्री - विनीत जैन कलेक्टर मृणाल मीना, पुलिस अधिक्षक श्री आदित्य मिश्रा , नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष - लता एलकर एवं श्री राकेश सेवईवार ,रमेश रंगलानी . श्री अभय सेठिया सहित अनेक जनप्रतिनिधी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे ।
 
विधी विधान से हुआ शस्त्र पूजन

कार्यक्रम के दौरान परंपरा अनुसार विधिविधान से शस्त्रो का पूजन किया गया । पुलिस बल के जवानो ने भी धार्मिक अनुष्ठान मे शामिल होकर शस्त्र पूजन कर राष्ट्र सेवा के संकल्प को दोहराया । उपस्थित अतिथियो ने भी शस्त्र पूजन कर विजयादशमी पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला , और इसे संस्कृति परम्परा एवं शक्ति के प्रतिक रूप मे बताया ।

कन्याओ का पूजन एवं सम्मान

शस्त्र पूजन के उपरान्त मां दुर्गा के नौ रूपो मे विराजमान कन्याओ का पूजन कर उन्हे उपहार प्रदान किये गये । बालिकाओ के चरण पखारकर वंदन किया गया और उन्हे सम्मानित किया गया । यह आयोजन सामाजिक समरसता एवं नारी शक्ति के प्रति श्रद्धा का संदेश लेकर आया ।

आयोजन की विशेषता

इस अवसर पर पुलिस लाइन का पुरा परिसर धार्मिक आस्था एवं उत्साह से ओत प्रोत नजर आया । अतिथियो ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि विजयादशमी पर्व हमे सदैव धर्म सत्य और न्याम के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

अभय वाणी न्यूज से
बालाघाट जिला ब्युरो प्रहलाद गजभिये
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News