Type Here to Get Search Results !

किसान प्रोत्साहन राशी प्राप्त करने हेतु सेवा सहकारी समितिया एवं बैंक शाखाओ से करे सम्पर्क ।

प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने हेतु समितियों एवं बैंक शाखाओं से करें संपर्क


जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट के प्रबंधक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी. जोशी ने जानकारी दी है कि वर्ष 2024-25 के धान उपार्जन सत्र के अंतर्गत जिले के अधिकांश किसानों के खातों में शासन द्वारा प्रदत्त प्रोत्साहन राशि जमा की जा चुकी है। यह राशि उन किसानों को दी जा रही है जिन्होंने समर्थन मूल्य पर धान का विक्रय उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से किया था।

श्री जोशी ने बताया कि जिन किसानों के बैंक खाते जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित में संचालित हैं, उनके खातों में प्रोत्साहन राशि सफलतापूर्वक जमा कर दी गई है। लेकिन कुछ ऐसे किसान भी हैं जिनके बैंक खाते अन्य राष्ट्रीयकृत या निजी बैंकों में संचालित हैं। ऐसे किसानों के खातों में तकनीकी कारणों या बैंक विवरणों की त्रुटि के कारण प्रोत्साहन राशि जमा नहीं हो सकी है।

इन किसानों की सूची संबंधित शाखाओं, समितियों एवं धान उपार्जन केन्द्रों को उपलब्ध कराई गई है ताकि वे पात्र किसानों को सूचित कर सकें। श्री जोशी ने बताया कि बैंक प्रशासन द्वारा इस कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि प्रत्येक पात्र किसान को उसका अधिकार शीघ्र प्राप्त हो सके।

उन्होंने जिले के समस्त किसानों से अपील की है कि जिनके खातों में अब तक प्रोत्साहन राशि जमा नहीं हुई है, वे अपने निकटतम जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा, प्राथमिक कृषि साख समिति या संबंधित धान उपार्जन केन्द्र से संपर्क करें। संपर्क करने पर किसानों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी तथा उनकी प्रोत्साहन राशि शीघ्र उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी।
श्री जोशी ने कहा कि शासन द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही इस योजना का उद्देश्य उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान करना है, जिससे वे कृषि कार्यों में और अधिक प्रगति कर सकें। बैंक प्रशासन किसानों से अपेक्षा करता है कि वे आवश्यक दस्तावेज जैसे बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं किसान पंजीयन क्रमांक साथ लेकर आएं, ताकि उनकी राशि जारी करने की प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो।
उन्होंने अंत में कहा कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक किसानों के हितों की रक्षा एवं सुविधा के लिए निरंतर कार्यरत है। बैंक का उद्देश्य है कि जिले के प्रत्येक पात्र किसान तक शासन की योजनाओं का लाभ समय पर पहुँच सके और किसान समृद्धि की दिशा में अग्रसर हो।
बालाघाट जिला ब्युरो प्रहलाद गजभिवे
अभयवाणी न्यूज
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News