11अक्टूबर को दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक बालाघाट में बिजली रहेगी बंद
132 केवी सबस्टेशन बालाघाट में होगा अति आवश्यक सुधार कार्य
बालाघाट।
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता श्री रवि कुमार कुम्हरे ने जानकारी दी है कि 11 अक्टूबर (शनिवार) को ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 132 केवी सबस्टेशन बालाघाट में अति आवश्यक सुधार कार्य किया जाएगा।
इस कार्य के चलते सम्पूर्ण बालाघाट शहर की विद्युत आपूर्ति दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। इसके साथ ही 132 केवी सबस्टेशन से निर्गमित सभी 33 केवी ग्रामीण फीडरों, उनसे जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों एवं संबंधित हाईटेंशन उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई भी इस अवधि में बंद रहेगी।
अभियंता कुम्हरे ने बताया कि यह कार्य विद्युत आपूर्ति प्रणाली को और सुदृढ़ एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने सभी बिजली उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है और अनुरोध किया है कि निर्धारित समय के दौरान आवश्यक सावधानियाँ बरतें एवं वैकल्पिक व्यवस्था पहले से सुनिश्चित करें।
*बालाघाट जिला ब्युरो प्रहलाद गजभिये
अभयवाणी न्यूज*