सिलवानी में गणेश महोत्सव पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी ने किया नगर का निरीक्षण

kk.reporter 📞 7354962029
By -
0


सिलवानी।
गणेश महोत्सव के अवसर पर नगर में श्रद्धालुओं की भीड़ और पंडालों में बढ़ती रौनक को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। सिलवानी थाना प्रभारी पूनम सविता ने स्वयं नगर का दौरा किया और प्रमुख मार्गों, चौराहों तथा गणेश पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस बल को सतर्क रहते हुए भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने इस दौरान आमजन से भी संवाद किया। उन्होंने कहा कि गणेश उत्सव आस्था और उत्साह का पर्व है, इसे शांति और सौहार्द के माहौल में मनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। पुलिस 24 घंटे जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें। पूनम सविता ने लोगों से अपील की कि यदि कहीं भी कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने आयोजकों से भी सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने और निर्धारित नियमों का पालन करने की बात कही। थाना प्रभारी के निरीक्षण से नगरवासियों में भरोसा बढ़ा है और लोग सुरक्षित माहौल में गणेश महोत्सव मनाने के लिए उत्साहित दिखे।

Tags:

إرسال تعليق

0تعليقات

إرسال تعليق (0)