Type Here to Get Search Results !

जनजातीय क्षेत्र में संस्कार केंद्र की नई शुरुआत: बिछुआ जागीर में हुआ उद्घाटन समारोह


Begamganj: 
रायसेन जिले के जनजातीय क्षेत्र में विद्या भारती सरस्वती संस्कार केंद्र की एक नई शुरुआत हुई है। आज 6 जुलाई 2025, रविवार को बेगमगंज तहसील के बिछुआ जागीर ग्राम में सरस्वती संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीराम कुशवाह, जो जिले के प्रमुख हैं, उन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। संकुल प्रमुख प्रताप, उपसंकुल प्रमुख राम प्रकाश प्रजापति,मोहन सिंह लोधी, आचार्य रवि विश्वकर्मा, ग्रामवासी और बच्चे-बच्चियों सहित सभी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत वंदना, प्रार्थना और शांति पाठ से हुई, इसके बाद विधिवत हवन पूजन कराया गया। जिला प्रमुख राम कुशवाह ने अपने उद्बोधन में संस्कारयुक्त शिक्षा की महत्ता पर बात की और जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा के विशेष प्रयासों की आवश्यकता को बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह संस्कार केंद्र बच्चों में नैतिकता, संस्कृति और शिक्षा के साथ आत्मविश्वास पैदा करता है। इस मौके पर संयोजक मंडल का भी गठन किया गया, जिसमें सभी सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियां दी गईं। पूरा माहौल श्रद्धा और सेवा भावना से भरा हुआ था, और गांव में इस नई शुरुआत को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।






إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News