रायसेन जिले के ग्राम परवलिया में बाढ़ के कारण फंसे करीब 100 मजदूरों को सुरक्षित बचाकर बाहर निकालने में थाना प्रभारी नरेंद्र गोयल एवं एसडीआरएफ (SDRF) टीम ने अहम भूमिका निभाई। यह रेस्क्यू ऑपरेशन जिला प्रशासन, पुलिस और राहत दलों की तत्परता का जीवंत उदाहरण बना।
लगातार बारिश और जलभराव के चलते ग्राम परवलिया में हालात बिगड़ते जा रहे थे। मजदूरों के एक बड़े समूह के बाढ़ में फंसने की खबर मिलते ही थाना प्रभारी नरेंद्र गोयल ने तुरंत एक्शन लिया और एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कराया।
रेस्क्यू अभियान कई घंटे तक चला और दलदल व पानी से घिरे क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती गई। सभी मजदूरों को सुरक्षित निकालकर नजदीकी राहत शिविर में पहुंचाया गया, जहां उन्हें भोजन और प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस व राहत टीम के इस साहसिक कार्य की सराहना की है। थाना प्रभारी गोयल ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीम पूरी तरह तैयार है।
जिले में अभी भी कुछ क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, प्रशासन सतर्क है और राहत कार्य लगातार जारी हैं।