रायसेन के स्थानीय वन परिसर में सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग द्वारा नशामुक्ति जागरूकता अभियान का ज़िलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा कन्या पूजन से की गई, जिसके बाद अतिथियों का स्वागत मनोज बाथम द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
इस कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाले कलाकारों और फुटबॉल प्रदर्शनी मैच के विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
हमारे WHATSAPP चैनल को FOLLOW करें..👇!
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में साँची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी उपस्थित रहे। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंजू भदौरिया सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि नशा नाश की जड़ है, इसे जड़ से खत्म करने के लिए सरकार द्वारा नशामुक्ति केंद्र खोले गए हैं और व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि लोग स्वस्थ, सुखी और आर्थिक रूप से मजबूत जीवन जी सकें।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन के छात्रों द्वारा प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी को जागरूकता के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अमिता त्रिपाठी ने किया, जबकि उदयपुरा विकासखंड से मुकेश गोस्वामी और सिलवानी से तारिक मोहम्मद ने प्रतिनिधित्व किया। अंत में आभार प्रदर्शन भी मनोज बाथम द्वारा किया गया।