Type Here to Get Search Results !

शिवराज से मुलाकात के बाद सीएम मोहन यादव ने लिया तुरंत एक्शन! डीएफओ को हटाया!


मध्य प्रदेश के देवास जिले के खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के खिवनी में 23 जून को वन विभाग ने आदिवासियों के 50 से ज्यादा घरों पर बुलडोजर चला दिया, जिससे हड़कंप मच गया। पीड़ित आदिवासी परिवारों ने सीहोर में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई।

रविवार को शिवराज, पीड़ितों को साथ लेकर सीएम हाउस पहुंचे और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। इस दौरान खातेगांव और इछावर के आदिवासी समाज के लोग भी मौजूद थे।

Follow Me On WhatsApp हमारे WHATSAPP चैनल को FOLLOW करें..👇!

इधर, सीएम के निर्देश पर मंत्री विजय शाह कीचड़ भरे रास्तों पर तीन-चार किलोमीटर पैदल चलकर खिवनी गांव पहुंचे और पीड़ितों से मिले। फिर ट्रैक्टर की ट्रॉली में बैठकर अधिकारियों के साथ गांव से निकले। वैसे, शाह पहले ही कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक बयान देकर विवादों में घिरे हैं।

शिवराज से मुलाकात के बाद सीएम मोहन यादव ने तुरंत एक्शन लिया। सीहोर के डीएफओ मगन सिंह डाबर को हटाकर भोपाल भेज दिया गया, और अर्चना पटेल को नया डीएफओ नियुक्त किया गया। खिवनी अभयारण्य सीहोर वन मंडल में आता है, और इस मामले में पहली गाज डीएफओ पर ही गिरी।

Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

News