मंडला, 30 अप्रैल 2025
29 अप्रैल 2025 को ग्राम पंचायत चुभावल के पोषक ग्राम धमनपानी में पानी चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्रामीणों के साथ मिलकर ग्राम क़ी कार्य योजना तैयार करते हुए रिचार्ज स्ट्रक्चर, खेत तालाब, डगवेल रिचार्ज पिट, सामुदायिक सोकपिट, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, फलदार वृक्षारोपण आदि जल संवर्धन के कार्य कराये जाने हेतु विस्तृत चर्चा क़ी गई। पानी चौपाल कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा जल संरक्षण - जल संबर्धन से संबंधित पेंटिंग तैयार किया गया। खेत तालाब का भूमिपूजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद सदस्य हलकु सिंह परस्ते, सहायक यंत्री, एपीओ नरेगा, पीएचई, सब इंजीनियर, सचिव, जीआरएस एवं ग्रामवासियों उपस्थित थे।