बालाघाट – जिले के सभी ऑनलाईन कियोक्स संचालकों द्वारा पहलगांव में हुये आंतकी हमले में मारे गये सभी हिन्दुस्तानियों के लिए मोतीनगर स्थित सर्च इन्फोटेक में श्रद्धांजली सभा आयोजित कर गमगीन माहौल मे अपनी संवेदनाऐं व्यक्त की। बालाघाट जिला कियोक्स संचालक संगठन के अध्यक्ष राकेश वर्मा ताम्रकार जानकारी देते हुये बताया कि आंतकी हमले के विरोध के समर्थन में जिले के ऑनलाईन संचालकों द्वारा अपना पूर्ण समर्थन देते हुये अपने-अपने प्रतिष्ठानों को पूरे दिन रखा गया। श्रद्धांजलि सभा तत्पश्चात कियोक्स संचालकों की ऑनलाईन सेवाओं प्रदान करने में आने वाली समस्याओं पर भी संक्षेप में विचार विमर्श किया गया।
जिसमें भोलेश्वर पटले ने बताया कि ऑनलाईन कियोक्स किये जाने वाले शासकीय कार्यो को हजारों रूपये का वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों से करवाया जा रहा है और कियोक्स संचालकों को मिलने वाली कमीशन राशि को कर्मचारियों के वेतन में साथ जोडकर दिया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से समग्र ईकेवायसी, आयुष्मान योजना कार्ड इत्यादि शामिल है। जिसका सभी कियोक्स संचालकों ने एकमत होकर विरोध व्यक्त किया। मप्र उच्चशिक्षा विभाग के कॉलेज के एडमीशन सत्र 2025-26 के कार्य को एमपीऑनलाईन के कियोक्स संचालकों से छीनकर बैंगलौर की एक निजी कंपनी भी दिये जाने का भी विरोध बैठक में जमकर किया गया। बैठक में मुख्य रूप से तानेश टम्भरें, सुनील मुरकुटे, लिलेंद्र बिसेन सर, अमन दुबे, रोशनलाल लिल्हारे, पारस बघेल, गौरव पटले, रूद्रांश ताम्रकार, निशा वामनकर, नूतन ताम्रकार सहित अन्य कियोक्स संचालक व गणमान्य नागरिक शामिल हुये। श्रद्धांजली सभा एवं बैठक के बाद आये हुये सभी कियोक्स संचालक हनुमान चौक एवं कालीपुतली पर सयुंक्त संगठनों के आंतक के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुये।