Advertisement

Responsive Advertisement

एसआईआर-2026 के तहत 23 दिसम्‍बर को राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/प्रतिनिधियों की बैठक ।

बालाघाट।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR-2026) की प्रक्रिया संचालित की जा रही है।
 इस क्रम में 23 दिसम्‍बर 2025 को निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन किया जाना प्रस्तावित है।
प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के संबंध में राजनीतिक दलों को आवश्यक जानकारी देने एवं प्रक्रिया में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 23 दिसम्‍बर को अपरान्ह 04 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीयकृत राजनीतिक दलों के अध्यक्षों/अधिकृत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई है।
यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपरान्ह 04 बजे से प्रारंभ होगी। बैठक के दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन, नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन की प्रक्रिया, दावा-आपत्ति की समय-सीमा, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन प्रणाली, बूथ लेवल अधिकारियों की भूमिका तथा राजनीतिक दलों द्वारा बीएलओ के साथ समन्वय जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों से अपील की जाएगी कि वे मतदाता सूची को त्रुटिरहित एवं पारदर्शी बनाने के लिए अपने-अपने स्तर पर सक्रिय सहयोग प्रदान करें, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे और अपात्र नामों का समय रहते निराकरण किया जा सके।
बैठक में निर्वाचन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित शाखाओं के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
         प्रताप गेडाम- जिला क्राइम रिपोर्टर
              अभयवाणी न्यूज
                  बालाघाट

إرسال تعليق

0 تعليقات