बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ 4 दिसंबर को सिवनी में धरना प्रदर्शन

EDITIOR - 7024404888

सिवनी :- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे उत्पीडऩ को लेकर सनातन चेतना मंच सिवनी द्वारा 04 दिसंबर को धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा । इसमें जिले के प्रबुद्ध नागरिक, व्यापारिक सामाजिक संगठन और संत समाज से शामिल होने का आग्रह किया गया है । इस सम्बंध में सनातन चेतना मंंच के संयोजक ने जानकारी देते हुये बताया कि सनानत चेतना मंच बुधवार 4 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुक्रवारी गांधी मंच के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगा और धरना प्रदर्शन के साथ शुक्रवारी से नेहरू रोड होते हुये नगर पालिका चौक, बस स्टैंंड से कचहरी चौक पहुँचकर जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जायेग। नगर के प्रबुद्ध नागरिक, व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनो जाति बिरादरी के प्रमुखों एवं आम नागरिक, मातृशक्ति से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है। सनातन चेतना मंच के संयोजक ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर लगातार कट्टरपंथी हमला कर उनकी हत्या कर रहे हैं। महिलाओं को लगातार प्रताडि़त किया जा रहा है। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचार गंभीर चिंता का विषय बन गए हैं। वहां की सरकार और एजेंसियां इन घटनाओं को रोकने के बजाय मूक दर्शक बनी हुई हैं। सभी सिवनी जिलेवासियों से इस प्रदर्शन के माध्यम से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन के माध्यम से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में वैश्विक जागरूकता बढ़ाना और भारत सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की जाएगी। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।          


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !