समय सीमा बैठक संपन्न: निर्देशों के साथ सख्त कार्रवाई

EDITIOR - 7024404888

सिवनी, 16 दिसंबर 2024: कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर श्री सी.एल. चनाप और सुश्री सुनीता खंडायत सहित जिला स्तरीय विभागों के प्रमुख एवं खंडस्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।


बैठक में कलेक्टर सुश्री जैन ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविरों में अधिकतम पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को प्रचार-प्रसार और घर-घर सर्वे सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविरों में सभी विभागीय मैदानी अमले की उपस्थिति अनिवार्य करने को कहा।


कड़ी कार्रवाई और वेतन कटौती के निर्देश


कलेक्टर ने विभिन्न मुद्दों पर विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए सख्त कदम उठाए:

1. खाद्य निरीक्षकों पर कार्रवाई:

सीएम हेल्पलाइन में बढ़ती शिकायतों को लेकर सिवनी और केवलारी के खाद्य निरीक्षकों का वेतन काटने के निर्देश।

2. धान उपार्जन केंद्रों पर लापरवाही:

अब तक धान की खरीदी न करने वाली समितियों और स्व-सहायता समूहों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश।

मिलर्स द्वारा धान उठाव और मिलिंग में देरी पर नोटिस जारी करने के निर्देश।

3. अनुपस्थित अधिकारियों पर सख्ती:

बैठक में अनुपस्थित जिला आबकारी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस।

4. कृषि विभाग के अधिकारी:

धान उपार्जन केंद्रों के पर्यवेक्षण हेतु एसीडीओ द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत न करने पर सभी का वेतन रोकने का आदेश।

निर्देश और समीक्षा


जल संसाधन विभाग:

अधिकारियों से वित्तीय वर्ष के मरम्मत और निर्माण कार्यों की जानकारी प्रस्तुत करने और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।


धान उपार्जन की समीक्षा:

विकासखंडवार स्थिति का विश्लेषण करते हुए किसानों को भुगतान, धान भंडारण और परिवहन को समय पर सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए।

कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट रूप से समयसीमा में कार्य पूरे करने की चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।




 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !