वरिष्ठ नागरिकों की बैठक में 'आयुष्मान भवः फाउंडेशन बालाघाट' का गठन

EDITIOR - 7024404888

बालाघाट, 6 दिसंबर 2024: जिले में आयुष्मान भारत योजना को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने और जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आज बालाघाट के सहस्त्रबाहु चाय हाउस में वरिष्ठ नागरिकों की बैठक संपन्न हुई। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री हीरालाल ताम्रकार के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में 'आयुष्मान भवः फाउंडेशन बालाघाट' नामक संगठन का गठन किया गया।

महत्वपूर्ण निर्णय:

बैठक में आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध अस्पतालों में सेवा की गुणवत्ता सुधारने और पात्र हितग्राहियों तक योजना का लाभ पहुंचाने पर विस्तार से चर्चा हुई। सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए:

  1. आर्थिक रूप से कमजोर पात्र हितग्राहियों को नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड प्रदान करना।
  2. सेवानिवृत्त कर्मचारियों को योजना का लाभ सुनिश्चित करना।
  3. युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण देना।
  4. बालाघाट एवं आसपास के निजी अस्पतालों की सूची तैयार कर प्रकाशित करना।

संगठन का गठन और पदाधिकारी चयन:

सर्वसम्मति से श्री हीरालाल ताम्रकार को संगठन का अध्यक्ष चुना गया। अन्य पदाधिकारी इस प्रकार हैं:

  • उपाध्यक्ष: श्री विष्णुचरण राजौरिया
  • कोषाध्यक्ष: श्री डी.पी. राहंगडाले
  • सचिव: श्री पी.सी. भालाधरे
  • सहसचिव: श्री राकेश वर्मा (ताम्रकार)
  • कार्यकारिणी सदस्य: श्री नाना बिसेन, श्री लोकराम ठाकरे, श्री भुवनलाल चौहान, श्री के.एल. पिपलेवार, और श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव।

अगली बैठक:

बैठक में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया, जिनमें रामलाल हनवत, दौलतराम टेंभरे, बी.एल. बामनकर, रामदास करकाड़े, जी.एल. हरिनखेड़े सहित अन्य शामिल थे। आयुष्मान भवः फाउंडेशन की अगली बैठक 29 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।

यह संगठन वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव और मार्गदर्शन से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का संकल्प लेकर कार्य करेगा।

Tags


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !