मोतीनाला विसर्जन घाट का निर्माण कार्य 3 दिन में शुरू नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन: श्री नर्वदेश्वर शिवलिंग मंदिर समिति

EDITIOR - 7024404888

सिवनी।

नगर पालिका परिषद सिवनी द्वारा 27 मई 2022 को जारी अधिसूचना के तहत स्वीकृत टेंडर के बाद भी मोतीनाला विसर्जन घाट का निर्माण कार्य आज तक प्रारंभ नहीं हो सका है। श्री नर्वदेश्वर शिवलिंग मंदिर समिति ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिवस के भीतर निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो समिति और श्रद्धालु मंदिर के सामने और सड़क पर भजन-कीर्तन करते हुए उग्र आंदोलन करेंगे।


मंदिर समिति ने बताया कि स्वीकृत टेंडर के अनुसार, निर्माण कार्य एक माह के भीतर प्रारंभ किया जाना था, लेकिन 21 महीने बीत जाने के बाद भी कार्य शुरू नहीं किया गया है। ठेकेदार और नगर पालिका प्रशासन से बार-बार संपर्क करने के बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।


मंदिर निर्माण के पहले होना था घाट का निर्माण

मंदिर समिति ने कहा कि यह कार्य मंदिर निर्माण से पहले किया जाना था, ताकि विसर्जन घाट के बाद मंदिर का निर्माण और भगवान श्री नर्वदेश्वर शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो सके। निर्माण कार्य में देरी के कारण मंदिर का निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा पहले ही की जा चुकी है, लेकिन आज तक विसर्जन घाट का निर्माण नहीं हो सका है।


श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी

मंदिर के पास आने वाले श्रद्धालुओं को पूजन सामग्री, तीजा, जवारे विसर्जन करने और बैठने के लिए किसी प्रकार की सुविधा नहीं होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति से क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है।


तीन दिन में कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन

मंदिर समिति ने कलेक्टर और नगर पालिका परिषद को जानकारी देते हुए चेतावनी दी है कि यदि तीन दिनों के भीतर विसर्जन घाट के निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं की गई, तो श्रद्धालु और समिति के सदस्य सड़क पर उतरकर भजन-कीर्तन करेंगे। आंदोलन के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन जिम्मेदार होंगे।


प्रशासन पर उठ रहे सवाल

विसर्जन घाट के निर्माण कार्य में देरी को लेकर प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। श्रद्धालुओं और समिति ने इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है, ताकि धार्मिक कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर किया जा सके।



 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !