मंडला / अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने तथा विद्यालय में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्राथमिक शाला सठिया के सहायक शिक्षक रायसिंह मरावी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहगांव निर्धारित किया गया है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।