कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, दिए महत्वपूर्ण आदेश

EDITIOR - 7024404888

मंडला /कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने शनिवार को मण्डला जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अमले को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए:


1. महिला डॉक्टर्स और स्टाफ की सुरक्षा: कलेक्टर ने आगामी दस दिनों में महिला डॉक्टर्स और स्टाफ की सुरक्षा के लिए अस्पताल में अलार्म सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया।


2. रात्रिकालीन ड्यूटी डॉक्टरों की सूची: ओपीडी में कार्यरत रात्रिकालीन डॉक्टरों की सूची को अस्पताल में चस्पा करने का निर्देश दिया गया, जिसमें सिविल सर्जन, आरएमओ और अस्पताल प्रबंधक के संपर्क नंबर भी अंकित होंगे।


3. रेनबसेरा और आलमारी की व्यवस्था: कलेक्टर ने आगामी सात दिनों में मरीजों और उनके परिजनों के लिए रेनबसेरा और आलमारी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


4. आलाव की व्यवस्था: ठंड को ध्यान में रखते हुए अस्पताल परिसर में आलाव की व्यवस्था करने के लिए कहा।


5. आवारा पशुओं की रोकथाम: कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में आवारा घूमने वाले पशुओं की रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश दिए।


6. निराश्रित वृद्धाजनों के लिए व्यवस्था: अस्पताल में निराश्रित वृद्धजनों के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए।


निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, सहायक कलेक्टर आकिप खान, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम मण्डला सोनल सिडाम, सिविल सर्जन विजय धुर्वे और डॉ. प्रवीण उईके सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Tags


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !