मेंडोरी के जंगल से 52 किलो सोना बरामद, आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई

EDITIOR - 7024404888


भोपाल / आयकर विभाग ने भोपाल के मेंडोरी जंगल में बड़ी कार्रवाई करते हुए 52 किलो सोना बरामद किया है। यह बरामदगी गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 2 बजे की गई। मामला लोकायुक्त पुलिस द्वारा आरटीओ के पूर्व आरक्षक के घर हुई छापेमारी से जुड़ा बताया जा रहा है।


सूत्रों के मुताबिक, सोने को एक गाड़ी में भरकर ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही थी। आयकर विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम इस बात की जांच कर रही है कि यह सोना किसका है और इसे कहां ले जाया जा रहा था।


अब तक 10 करोड़ रुपये की जब्ती


पिछले तीन दिनों से भोपाल और इंदौर में बिल्डरों के खिलाफ चल रही आयकर विभाग की छापेमारी में अब तक 10 करोड़ रुपये नकद और अन्य संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। अधिकारियों ने त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के 51 ठिकानों पर कार्रवाई की है, जिनमें से 49 ठिकाने भोपाल के हैं। इनमें नीलबड़, मेंडोरी और मेंडोरा जैसे पॉश इलाके भी शामिल हैं।


मध्यप्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई


मध्यप्रदेश के इतिहास में आयकर विभाग द्वारा इतनी बड़ी रकम और सोने की बरामदगी पहली बार हुई है। यह मामला राजनेताओं, आईएएस और आईपीएस अधिकारियों से जुड़ा हो सकता है, जिसकी जांच जारी है।



Tags


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !