बालाघाट। नगर पालिका परिषद म्युनिसिपल स्कूल में शिक्षक के रूप में सेवाएं देने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक सूरज पालेवार का 14 दिसंबर को दु:खद निधन हो गया। नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने उनके निधन पर शोक जताते हुए संवेदनाएं व्यक्त की। नपाध्यक्ष ने कहा कि श्री पालेवार ना सिर्फ अनुशासन के पर्याय थे बल्कि लम्बे समय तक शिक्षक के रूप में छात्रों के भविष्य को संवारने का काम किया है। बास्केटबॉल खेल को उन्होंने शहर में नई पहचान दी थी प्रशिक्षण देते हुए खिलाडिय़ों को गढऩे का उन्होंने काम किया है। उनका शिक्षा व खेल के क्षेत्र में अमूल्य योगदान रहा है। खिलाडिय़ों को तैयार करके उन्होंने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का काम किया है। उनके द्वारा शिक्षक और प्रशिक्षक के तौर पर किये गये कार्य सभी के लिये प्रेरणास्पद है। उनका इस तरह चले जाने अपूरणीय क्षति है। नगरपालिका परिषद बालाघाट उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करती है एवं इस दु:खद घड़ी में उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं है तथा ईश्वर मृतात्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें।