सिवनी, सामाजिक न्याय के प्रतीक डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी का देश के ग्रहमंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में अपमान किया गया, अपनी की गई गलती से देश के लोगो का ध्यान हटाने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर झूठा मामला दर्ज किया गया। जिला कांग्रेस द्वारा इस संबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने पत्रकार वार्ता की। बीजेपी हमेशा से ही लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कार दिखाने का कोई मौका नही छोड़ती, इस बार तो हद पार कर दी, संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के दलो ने संसद में सरकार से संविधान पर चर्चा की मांग रखी, अडानी, मणीपुर, संबल जैसे मामलों पर सदन में विपक्ष की बहस की मांग लगातार ठुकराये जाने के बाद संविधान पर चर्चा की मांग मान ली गई। इस मौके पर कांग्रेस सहित सभी दलों ने सरकार को लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की प्रतिबद्धता याद दिलाई, समता, समानता और न्याय के डॉ. अम्बेडकर के आर्दशों पर चलने की सलाह बीजेपी केा कतई रास नही आई। सत्तापक्ष ने लगातार विपक्ष के सांसदो को बोलने से रोकने की कोशिश की, यही नही केन्द्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह ने संदन में डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जी का अपमान कर संघ और बीजेपी की मनुवादी मानसिकता उजागर कर दी। अमित शाह ने कहा कि अभी एक फैशन हो गया है-अम्बेडकर, अम्बेडकर, अम्बेडकर, अम्बेडकर, अम्बेडकर, अम्बेडकर इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मो तक स्वर्ग मिल जाता। देश के ग्रहमंत्री अमित शाह यह भूल गये कि आज भी देश का बहुत बडा वर्ग बाबा साहेब को भगवान की तरह पूजता है क्यो कि बाबा साहेब ने उॅच-नीच का भेदभाव मिटाकर उन लोगो को बराबरी का दर्जा प्रदान किया।
कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल अमित शाह द्वारा बाबा साहेब का अपमान किये जाने पर स्तीफे की मांग की, लेकिन मोदी सरकार अपनी गलती न मानते हुए अमित शाह के बचाव में आ गई, बीजेपी के सांसदो ने संसद की कार्यवाही ठप्प रखी, कांग्रेस सांसदो के साथ धक्का-मुक्की की, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गिरा दिया गया और षडयंत्र के तहत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ संगीन धाराओं 109 हत्या का प्रयास, धारा 115 चोट पंहुचाने के इरादे से काम करना, धारा 117 जान बूझकर गंभीर चोट पंहुचाना, धारा 125 निजी सुरक्षा को जानबूझकर खतरे में डालना, धारा 131 धक्का देना डराना धमकाना, धारा 351 धमकी देना, बीजेपी का दोगलापन देखिए देश के लिए मैडल जीतने वाली महिला पहलवान चीख-चीखकर कह रही थी कि बीजेपी सांसद ब्रजभूषण सिंह ने उनका उत्पीड़न किया है, तब ब्रजभूषण पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। सिवनी की ही घटना ले ले सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा पेंच नहर में कार्य कर रहें अनुसूचित जाति के अधिकारी, कर्मचारी के साथ मारपीट की गई जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से लेकर संबंधित थाने में तक की गई, कांग्रेस पार्टी सहित विभिन्न संगठनों ने अधिकारियों ने दिनेश राय मुनमुन पर
कार्यवाही की मांग की गई लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। भाजपा के राज में कितने बे-कसूरो पर मामला दर्ज किया जा रहा है उन्हें जेल भेजा जा रहा है और गुनाहगार खुलेआम घूम रहे है। जब तक अमित शाह बाबा साहेब का अपमान करने पर मांफी नही मांग लेते, तब तक कांग्रेस पार्टी निरंतर आंदोलन करते रहेंगी। 24 दिसम्बर 2024 को 4 बजे बाबा साहेब अम्बेडकर के सम्मान में इंदिरा भवन जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से पैदल मार्च निकाला जाएगा।
भाजपा के राज में भ्रष्टाचार चरम पर है अदने से कर्मचारी सौरभ शर्मा के यहा करोड़ो रूपय केश और करोड़ो के सोना, चांदी मिला है कोई भी कार्य बिना पैसे लिए भाजपा के राज में नही हो रहा है आश्चर्य की बात है कि सरकारी कार्यो में पैसे का लेन देन आम बात हो गई है भाजपा संगठन में भी बिना रिश्वत लिये नियुक्तिया नही हो रही है यह आरोप भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एक नही कई मंडलो ने लगाई है कि 2 लाख रू. लेकर मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। भाजपा के लोगो को देश और नगर विकास से कोई सरोकार नही है इन्हें तो बस सत्ता के दम पर अपना घर भरना है।