किसानों को तत्काल DAP एवं यूरिया की पर्याप्त मात्रा मिले : कॉंग्रेस

EDITIOR - 7024404888

करेली /पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रघुवंशी जी एवं युवा कॉंग्रेस प्रदेश सचिव मनीष कौरव जी के नेतृत्व में किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसीलदार महोदय को मांग पत्र दिया, साथ ही ज्ञापन में बताया गया कि भाजपा की सरकार विगत कई वर्षो से प्रदेश की जनता के साथ लगातार शोषण कर रहीं है जिसमें किसानो को यूरिया एवं DAP को लेकर समस्या का सामना करना पड़ता है, लेकिन शासन प्रशासन किसानो की इस समस्या का सुधारने का कोई प्रयास नहीं कर रहा है जबकि विगत चुनाव मैं बीजेपी के द्वारा किसानो के हित मैं बहुत से वादे किए गए थे परंतु चुनावों को लगभग एक साल बीतने के बाद भी किसानो की हालत मैं कोई सुधार नहीं हुआ है 


किसानों की इन सब मांगों को लेकर "करेली कॉंग्रेस" द्वारा "किसानों की विभिन्न समस्याओं" पर मध्य प्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षित कराया एवं युक्त विन्दुओ पर ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग करते हैं किसानों के साथ न्याय किया जाए। 

1. किसानो को यूरिया एवं DAP  भरपूर मात्रा मैं उपलब्ध हो 

2. गेहू एवं धान की की खरीदी घोषणा पत्र के अनुसार सुनिश्चित किया जाय

3. किसानो के खेत के बिजली बिल विद्युत कंपनी द्वारा बड़ा कर दिए जा रहे है उनको काम किए जाय

4. विद्युत कंपनी द्वारा अनियमित बिजली कटौती को तुरन्त रोका जाय 

5. फसल का उचित दाम मिले 


महोदय जी उपरोक्त बिंदुओं पर विचार कर तत्काल प्रभाव मैं लिया जाय अन्यथा किसानों के सम्मान में कॉंग्रेसजन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी, ज्ञापन में ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष रामरतन पटेल जी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रघुवंशी जी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश पेठिया जी, महिला कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रीति मिश्रा जी ,नगर कॉंग्रेस अध्यक्ष राहुल उपाध्यक्ष जी, पूर्व पार्षद मनोहर ठाकुर जी , संतोष पेठिया जी, प्रदीप रघुवंशी जी, प्रदीप शर्मा जी, अनुज ममार जी, युवा कॉंग्रेस प्रदेश सचिव मनीष कौरव जी, युवा कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल ठाकुर जी , राजेंद्र तिवारी जी, गोपाल दास मरेले जी, गोविंद जाटव जी, शैलेन्द्र कौरव जी, जितेंद्र ममार जी, हर्षित रघुवंशी जी, कैलास रघुवंशी जी, रीतेश यादव, अंकित रजक, धीरज विश्वकर्मा, ग्यास खान, अमन श्रीवास्तव , ऋषिराज कोल, धर्मेंद्र यादव, सौमन्द्र जैन, पारस रघुवंशी, कपिल सेन सहित अनेकों पदाधिकारियों उपस्थित हुए।


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !