सिवनी जिले ने आयुष्मान कार्ड बनाने में मारी बाजी, प्रदेश में पहला स्थान

EDITIOR - 7024404888


सिवनी, 18 नवंबर 2024:

भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए 5 लाख रुपये की अतिरिक्त स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान करने के उद्देश्य से जिले में 6 से 15 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान सिवनी जिले ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया।

कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशन में और जिला पंचायत सीईओ श्री नवजीवन विजय के नेतृत्व में जिले के सभी विभागों ने मिलकर मैदानी स्तर पर यह काम पूरा किया। ग्राम पंचायतों, स्वास्थ्य विभाग और शहरी निकायों के सहयोग से घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इस कार्य में आशा कार्यकर्ता, एएनएम, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पेसा मोबिलाइजर और वार्ड प्रभारी ने अहम भूमिका निभाई।

जिले को 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य 51,934 का दिया गया था, जिसमें से 34,573 कार्ड बनाए गए। इस उपलब्धि के साथ सिवनी जिला पूरे मध्यप्रदेश में पहले स्थान पर रहा।

कार्ड बनाने में आने वाली समस्याओं को हल करने के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया, जहां ग्रामवार प्रगति की समीक्षा की जाती है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में यह अभियान अभी भी जारी है। जिन हितग्राहियों के कार्ड नहीं बने हैं, वे अपने निकटतम आशा कार्यकर्ता, सीएचओ, वार्ड प्रभारी या सीएससी सेंटर पर जाकर कार्ड बनवा सकते हैं।

जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं ताकि उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा लाभ मिल सके।


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !