गायिका अंजलि यादव (रायपुर) गायक श्री नंदू ताम्रकार |
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर बस स्टैंड प्रांगण में होगा विशाल देवी जागरण
सिवनी: प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में विशाल देवी जागरण का आयोजन किया जा रहा है। देवी जागरण कार्यक्रम में इस बार विख्यात गायक श्री नंदू ताम्रकार और जानी-मानी गायिका अंजलि यादव (रायपुर) विशेष रूप से आमंत्रित हैं। अंजलि यादव अपनी मधुर आवाज़ से देवी भक्ति गीत प्रस्तुत करेंगी, जिनके गानों ने पूरे भारत में लोकप्रियता हासिल की है।
कार्यक्रम का आयोजन मां शारदा देवी जागरण ग्रुप द्वारा किया जा रहा है, जो देवी दुर्गा की आराधना के लिए भजन और कीर्तन प्रस्तुत करेगा। यह धार्मिक आयोजन दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर, शाम 7:00 बजे से प्रारंभ होगा। सिवनी जिले के सभी भक्तों और धर्म प्रेमी बंधुओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
मंदिर प्रांगण में भक्तों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।