फ़ाइल कॉपी |
जिला पंचायत सीईओ श्री प्रथम कौशिक ने की योजनाओं की समीक्षा, 6 पंचायत सचिवों को जारी किए कारण बताओ नोटिस
गुना: जिला पंचायत सीईओ श्री प्रथम कौशिक द्वारा देर शाम आयोजित बैठक में जिले की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत रिमांड प्रकरणों में लापरवाही बरतने वाले 6 ग्राम पंचायतों के सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
सीईओ श्री कौशिक ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आधार अपडेशन, आवास स्वीकृति और प्रथम किश्त के एफटीओ जारी करने के साथ खाता अनफ्रीजिंग और आधार रिजेक्शन से संबंधित मामलों के त्वरित निराकरण के आदेश भी दिए।
इसके अलावा, एसएचजी (स्वयं सहायता समूह) प्रोफाइल अपडेशन की समीक्षा के दौरान जिला प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन गुना को भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। समस्त सहायक विकासखंड प्रबंधकों को लंबित एसएचजी प्रोफाइल अपडेशन कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए गए।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया गया कि शासन की योजनाओं में लापरवाही करने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के प्रस्ताव सीईओ जनपद पंचायतों को भेजे जाएं।
इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विशाल सिंह सहित सभी जिला पंचायत, जनपद पंचायत के सीईओ, एई, ब्लॉक समन्वयक और सहायक विकासखंड प्रबंधक उपस्थित रहे।