स्वर्णकार समाज के आराध्य महाराजा अजमीढ़ देव की जयंती

EDITIOR - 7024404888

abhaywani

सिवनी: सिवनी के स्वर्णकार समाज द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी समाज के आराध्य देव, महाराजा अजमीढ़ देव जी की जयंती 17 अक्टूबर को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन नगर के स्वर्णकार समाज धर्मशाला, सुनारी मुहल्ला, सुभाष वार्ड में रात्रि 8:00 बजे से होगा।

समाज के अध्यक्ष किशोर (के.के.) सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अक्टूबर को आयोजित समाजिक बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि जयंती का आयोजन शरद पूर्णिमा के अवसर पर विधि-विधान से पूजन और आरती के साथ किया जाएगा।

अध्यक्ष ने समाज के सभी स्वजातीय बंधुओं, माताओं और बहनों से आग्रह किया है कि वे इस पावन अवसर पर कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आराध्य देव की पूजा-अर्चना में भाग लें और समाज की एकता और समृद्धि के लिए मंगलकामना करें।

समय और स्थान:

  • तारीख: 17 अक्टूबर
  • समय: रात्रि 8:00 बजे
  • स्थान: स्वर्णकार समाज धर्मशाला, सुनारी मुहल्ला, सुभाष वार्ड, सिवनी


 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !