सिवनी, 07 अक्टूबर 2024: कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर श्री सी.एल. चनाप और सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर सुश्री जैन ने सीएम हेल्पलाइन, समय-सीमा में दर्ज प्रकरणों, जनसुनवाई, और विभिन्न आयोगों की शिकायतों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन पर लंबित मामलों का फॉलोअप न करने वाले अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
तालाब पट्टा आवंटन और सहकारी समितियों की जांच को लेकर भी कलेक्टर ने मत्स्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही तालाबों के सर्वे और चिन्हांकन की जानकारी सभी राजस्व अधिकारियों से ग्रामवार उपलब्ध कराने को कहा।
गौशालाओं के संचालन और चरनोई भूमि से अतिक्रमण हटाने की तहसीलवार समीक्षा के दौरान, कलेक्टर ने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए खाद्यान्न वितरण को तेजी से सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा, उन्होंने सड़क निर्माण विभाग को बारिश के कारण हुए कटाव और गड्ढों की मरम्मत करने के निर्देश दिए और दिव्यांगजन सहायता के लिए जनपद स्तर पर शिविरों का आयोजन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।