बालाघाट, 27 अक्टूबर 24: दीपावली के मौके पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग सक्रिय है। कलेक्टर मृणाल मीना और सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे के निर्देशन में रविवार को वारासिवनी में कई प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण हुआ।
इस दौरान प्रतीक डेयरी से खोवा और कलाकंद के नमूने लिए गए। बस स्टैंड स्थित वैशाली बीकानेर भंडार से बर्फी और कलाकंद, तथा अंबेडकर चौक स्थित गुजरात स्वीट भंडार से दही और मिल्क केक के नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशाला में भेजे गए। मेन रोड वारासिवनी स्थित आदिनाथ गुजराती मिष्ठान भंडार और अन्य दुकानों की भी जांच की गई, जहां स्वच्छता के निर्देश दिए गए और अनियमितताओं पर नोटिस जारी किए गए।