गोपालगंज में ही हो स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण – घनश्याम सनोडिया

EDITIOR - 7024404888

सिवनी, 8 अक्टूबर 2024 – सिवनी जिले के गोपालगंज में लंबे समय से संचालित 30 बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए नए भवन के निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस कृषि कृषक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष घनश्याम सनोडिया ने इस मुद्दे को उठाते हुए मांग की है कि नए भवन का निर्माण गोपालगंज में ही किया जाए, ना कि सिंघोडी गांव में।


घनश्याम सनोडिया ने जिला कलेक्टर से अपील की है कि गोपालगंज में पहले से ही स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है और यह केंद्र आसपास के ग्रामीणों के लिए एक महत्वपूर्ण सेवा केंद्र है। वर्तमान में, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश द्वारा यहां 50 बिस्तरीय नया भवन स्वीकृत किया गया है, लेकिन इसे सिंघोडी में बनाने का प्रस्ताव ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है।


सनोडिया ने बताया कि गोपालगंज हाईवे पर स्थित होने से यहां तक पहुंचना आसान है और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की भी पर्याप्त सुविधा है। जबकि, सिंघोडी जाने के लिए न कोई यातायात सुविधा है और न ही सड़कें उपयुक्त हैं। मरीजों को सिंघोडी पहुंचने के लिए जंगल और नदी पार करनी होगी, जो बारिश के मौसम में और अधिक मुश्किल हो जाएगा। इसके अलावा, गोपालगंज स्वास्थ्य केंद्र की ब्लॉक स्तरीय बैठकों में भी आसानी से पहुंचा जा सकता है, जबकि सिंघोडी पहुंचना महंगा और कठिन होगा।


सनोडिया ने यह भी जोर दिया कि गोपालगंज हाईवे पर स्थित होने के कारण रोड एक्सीडेंट के मामलों में इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, जो सिंघोडी में संभव नहीं होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि सिंघोडी में नए अस्पताल के बनने से न केवल मरीजों, बल्कि डॉक्टरों और नर्सों के लिए भी वहां पहुंचना मुश्किल होगा।


इस मांग को लेकर ग्रामीणों ने भी अपना समर्थन जताया। इस अवसर पर वशीर खान, महेश अवधिया, जितेन्द्र सनोडिया सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।


ग्रामीणों की इस मांग को प्रशासन द्वारा किस तरह से संज्ञान में लिया जाएगा, यह देखने वाली बात होगी।


- घनश्याम सनोडिया, जिला पंचायत सदस्य, सिवनी



 

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !